अब यहां से होगा नया रूट
धार जिले के सरदारपुर से माही नदी क्रॉस करते हुए झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के भेरू पाड़ा, बाकिया, भूरीधाटी, नाड़ातोड़, सैमलिया, टोड़ी से झाबुआ होते हुए निकलेगी। रेल लाइन चकनवादा से 2-3 किलोमीटर दूर होते हुए गुजरेगी। जिसके चलते झकनावदा रोड पर रेलवे स्टेशन बनने की मांग उठने लगी है। आसपास के लोगों ने इलाके के 140 गांव के लोगों को रेल सुविधा के लिए सांसद अनीता नागर सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग है।
साल 1989 में हुई थी घोषणा
तत्कालीन रेल मंत्री के द्वारा दाहोद-इंदौर रेल परियोजना की घोषणा की गई थी। जिसके बाद साल 2008 में झाबुआ में इसका भूमिपूजन तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह, रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा, क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया के द्वारा किया गया था।