script‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये… | mp news woman from Dhar trapped a man from Harda in honeytrap | Patrika News
धार

‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…

MP NEWS: इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती, युवक शादीशुदा है जिसे शादीशुदा महिला ने अपने हुस्न के जाल में फंसाया था…।

धारFeb 13, 2025 / 07:59 pm

Shailendra Sharma

honytrape
MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने हुस्न के जाल में एक युवक को फंसाया और फिर उसे मिलने बुलाकर बंधक बना लिया। शातिर महिला व उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट की और 12 लाख रूपए की डिमांड की। हालांकि सही समय पर पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों का प्लान फेल कर दिया और पीड़ित युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

हरदा के युवक को हुस्न के जाल में फंसाया

मामला धार कोतवाली थाना इलाके की इंद्रपुरी कॉलोनी का है जहां रहने वाली कीर्ति शर्मा नाम की महिला ने सोशल मीडिया साइड इंस्टाग्राम के जरिए हरदा के रहने वाले युवक कपिल जाट से तीन महीने पहले दोस्ती की थी। कीर्ति ने खुद को स्टूडेंट बताया था और कपिल से कहा था कि वो इंदौर में पढ़ती है। इसके बाद दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी और कपिल जब पूरी तरह से कीर्ति के जाल में फंस गया तो कीर्ति ने उसे मिलने के लिए मंगलवार 11 फरवरी को धार बुलाया था।

यह भी पढ़ें

एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप


dhar news


‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाकर बनाया बंधक

कीर्ति की असलियत से अंजान कपिल मंगलवार शाम को कीर्ति से मिलने के लिए धार पहुंच गया। जहां कीर्ति ने अपने पति शुभदीप, साथी अनिल, सोनू सोनी और आकाश खत्री के साथ मिलकर कपिल को एक घर में बंधक बना लिया। आरोपियों ने कपिल के साथ मारपीट की और मारपीट का एक वीडियो बनाकर उसकी पत्नी को भेजकर 12 लाख रूपए की डिमांड की। पति के साथ मारपीट का वीडियो मिलने और पैसों की डिमांड होने पर कपिल की पत्नी ने अपने चचेरे भाई को मदद के लिए धार भेजा लेकिन आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया।

यह भी पढ़ें

अगला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन ? सिंधिया के बाद नरोत्तम मिश्रा से इस दिग्गज नेता ने की मुलाकात



पुलिस ने दोनों को छुड़ाया, आरोपियों को पकड़ा

इधर आरोपियों के मंसूबों की खबर पुलिस को बुधवार को मिली तो पुलिस ने इंद्रपुरी कॉलोनी के मकान पर दबिश दी और कपिल व उसके साथ बंधक बनाए गए युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने मौके से कीर्ति शर्मा उसके पति शुभदीप शर्मा, साथी अनिल, सोनू सोनी और आकाश खत्री को भी गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जमानत मिल गई।

Hindi News / Dhar / ‘गर्लफ्रेंड’ ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो