परिवार ने कार साइड में खड़ी कर चालक को धीरे चलाने की बात कहने लगे। इस पर गाड़ी से चार युवक उतरे और परिवार से गालीगलौज कर मारपीट की। पति को बचाने तृप्ती और बेटी आनंदिता आए तो उन्हें भी पीटा। एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया, छोटिया वर्मा, कुलदीप, सावन, हेमंत पर केस दर्ज किया है। तीन आरोपियों को गिरतार किया है, बाकी की तलाश कर रहे है।
छिपकर बचाई जान
परिवार को जान बचाने के लिए एक होटल में छिपना पड़ा। युवकों ने साथियों को फोन कर बुलाया। जो हाथों में बेसबॉल बैट व लट्ठ लेकर पहुंचे थे। गाड़ी में नुकसान के बदले परिवार से रुपए मांगे। होटल के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की।
वीडियो वायरल, ठीकरी की बेटी की मदद करो
पति से हाथापाई पर पत्नी तृप्ती और बेटी ने बचाने का प्रयास किया तो, उनसे मारपीट की। महिला ने वीडियो बना मदद मांगी। वह ठीकरी की बेटी है, जिसके साथ इस तरह का बुरा बर्ताव हुआ है।