scriptबाजार में जवान तो तैनात लेकिन जाम के बीच कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त | Patrika News
धार

बाजार में जवान तो तैनात लेकिन जाम के बीच कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त

-त्योहारों के समय सुगम यातायात पर नहीं है ध्यान

धारOct 21, 2022 / 07:35 pm

amit mandloi

dhar
1/7

धार.

त्योहारों के बीच यातायात अमला नगर के यातायात को सुगम नहीं कर पा रहा है। बाजारों में भीड को लेकर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करने के आदेश निकाले है जो कागजों में ही नजर आरहा है। शुक्रवार को नगर में कई बार जाम की स्थिति नजर आई। पुलिस के जवान चौराहों परतैनात किए है लेकिन जाम लगने के बाद कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त नजर आ रहा है।

dhar
2/7

भीड रहने पर लोग बोहरा बाखल चौराहे से बनियावाडी होकर गुजर जाते है लेकिन यहां पर भी अधबीच सड़क पर कारें खडी रहती है।

dhar
3/7

प्रतिबंध के बाद भी एमजी रोड से निकला चार पहिया वाहन।

dhar
4/7

आनंद चौपाटी पर तैनात जवान बातों में लगा था और चंद कदम दूर लोग जाम में फंसे लेकिन इन्होंने सुध नहीं ली ।

dhar
5/7

जवाहर मार्ग पर निर्माणाधीन काम्प्लेक्स के निर्माण के लिए शुक्रवार को सड़क पर और डाल दी गई रेत।

dhar
6/7

जवाहर मार्ग में सड़क के बीच खडी कार।

dhar
7/7

बोहरा बाखल चौराहे पर यातायात को सुचारू रखने के लिए तैनात जवान मोबाइल में व्यस्त नजर आए।

Hindi News / Photo Gallery / Dhar / बाजार में जवान तो तैनात लेकिन जाम के बीच कोई बातों तो कोई मोबाईल में व्यस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.