महिला मनोरमा ने बताया है कि बैग में 3 लाख रुपए के गहने समेत अन्य सामान था। शहर यातायात प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया है कि महिला मनोरमा बाबा विशिनिगीर धाम से धौलपुर में अपनी बुआ के पास आ रही थी। वह बाड़ी से धौलपुर गुलाब बाग चौराहे पर पहुंचीं। वहां से टैम्पो में बस स्टैंड जाते समय उनका बैग टैम्पो में ही छूट गया। इस पर महिला ने बुधवार को प्वाइंट पर आकर शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह कैंसर बीमारी से निजात मिलने पर बाबा के धाम में घंटा चढ़ाने गई थी। इस पर यातायात पुलिस के कांस्टेबल योगेंद्र और चेतन मीणा को जांच सौंपी। दोनों कांस्टेबल ने शहर में लगे अभय कमांड कैमरों की मदद से टैम्पो की पहचान की। फिर टैम्पो चालक से संपर्क किया। ड्राइवर ने ईमानदारी दिखाते हुए बताया कि बैग उसके पास सुरक्षित है। पुलिस ने महिला को साथ लेकर टैम्पो ड्राइवर से बैग बरामद किया। बैग में रखे करीब 3 लाख के गहने और अन्य सामान सुरक्षित मिले।