scriptपुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल | Encounter between police and gravel mafia, three miscreants injured by bullets | Patrika News
धौलपुर

पुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल

थाने के गश्ती दल पर सोमवार रात यहां पिनाहट रोड पर बजरी माफिया ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक कांस्टेबल कंधे में गोली लगने से घायल हो गया। घटना को लेकर पुलिस की एक दर्जन टीमों ने इलाके में नाकाबंदी की। पुलिस ने दो बाइकों से भागे हमलावरों को रास्ते में घेर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन हमलावर गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

धौलपुरJan 21, 2025 / 07:44 pm

Naresh

पुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल Encounter between police and gravel mafia, three miscreants injured after being shot
– गश्त के दौरान कांस्टेबल को गोली मारकर भागे थे बदमाश

– बाइक बदमाश ट्रेक्टर-ट्रॉली को कर रहे थे एस्कॉर्ट

– जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना

धौलपुर. राजाखेड़ा थाने के गश्ती दल पर सोमवार रात यहां पिनाहट रोड पर बजरी माफिया ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक कांस्टेबल कंधे में गोली लगने से घायल हो गया। घटना को लेकर पुलिस की एक दर्जन टीमों ने इलाके में नाकाबंदी की। पुलिस ने दो बाइकों से भागे हमलावरों को रास्ते में घेर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन हमलावर गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से दो बाइक और एक ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं, हमले में घायल पुलिस कर्मी का इलाज आगरा के अस्तपाल में चल रहा है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि पिनाहट रोड पर गढी जोनावत की तरफ से अवैध चंबल बजरी लदी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली आ रही है। घटना के समय क्षेत्र में हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल रामसहाय व कांस्टेबल आरएसी संदीप कुमार गश्त कर रहे थे। पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू की और पिनाहट रोड पर पहुंची। यहां बजरी लदा ट्रेक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा दिया लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकला। जिस पर पुलिस टीम ने ट्रेक्टर का पीछा किया। पुलिस को देख ट्रेक्टर चालक ने ट्रॉली में भरी बजरी को सडक़ पर फैलाते हुए सिलावट रोड की तरफ भाग निकला। इस बीच दो बाइक पर ६ अज्ञात जने पुलिस गाड़ी का पीछा करते हुए। इन्होंने पीछे से फायरिंग कर दी तो गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए कांस्टेबल रामसहाय को लगने से वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों को दी और घायल को राजाखेड़ा अस्पताल भिजवाया।
घटना को लेकर रात में करीब एक दर्जन पुलिस टीमों ने हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावरों को यूपी सीमा पर घेर लिया। बदमाशों के फायरिंग करने पर मुठभेड़ में तीन बदमाश सचिन पुत्र बनवारी ठाकुर निवासी ग्राम नदौरा, अजय पुत्र आशाराम निषाद निवासी श्रीपाल की घड़ी तथा विशाल पुत्र रामवीर निषाद निवासी कांटर पुरा थाना राजाखेड़ा गोली लगने से घायल हो गए। तीनों बदमाशों कै पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कांस्टेबल का इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है और वह अब ठीक है।

Hindi News / Dholpur / पुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो