scriptमहंगाई: सोने ने निकाला दम तो दुल्हन के गहनों का वजन हुआ कम | Inflation: When gold lost its value, the weight of the bride's jewellery decreased | Patrika News
धौलपुर

महंगाई: सोने ने निकाला दम तो दुल्हन के गहनों का वजन हुआ कम

सोना और चांदी के दामों में मानो आग लगी हुई है। जिस कारण दुल्हन के गेहनों का वजन भी कम हो गया है। नवंबर माह में सोना के 78 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव थे तो जनवरी में 80 हजार को छू गया। फरवरी माह में फिर सोना कुलांचे भरने लगा और भाव 86 हजार रुपए प्रति दस ग्राम को पार कर गया।

धौलपुरFeb 10, 2025 / 06:39 pm

Naresh

महंगाई: सोने ने निकाला दम तो दुल्हन के गहनों का वजन हुआ कम Inflation: Gold lost its strength and the weight of bride's jewelery reduced
शादी विवाह वाले घरों के लोग बजट के अभाव में कम कर रहे खरीदारी

– नवंबर से फरवरी तक सोना चार तो चांदी के तीन बार बढ़े दाम

– 24, 22 नहीं अब 20 और 18 कैरेट सोने की कर रहे खरीदारी
धौलपुर. सोना और चांदी के दामों में मानो आग लगी हुई है। जिस कारण दुल्हन के गेहनों का वजन भी कम हो गया है। नवंबर माह में सोना के 78 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव थे तो जनवरी में 80 हजार को छू गया। फरवरी माह में फिर सोना कुलांचे भरने लगा और भाव 86 हजार रुपए प्रति दस ग्राम को पार कर गया। सोना आज 86.500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 96.500 रुपए किलो बिक रही है।सोने और चांदी के बढ़ते दामों ने शादी वाले घरों में भी चिंता ला दी है। बढ़ते दामों से दुल्हन के जेवरों का भी वजन कम कर दिया है। लोगों ने शादी के लिए जो बजट बनाया उससे कम वजन वाले गहने खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। 6.8 ग्राम की अंगूठी खरीदने की तैयारी थी, दाम बढ़ते ही 4.5 ग्राम पर सिमट गई। दुल्हन के लिए कम वजन वाले हार, कंगन, मंगलसूत्र और बेंदी की खरीदी हो रही है। सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने के भाव वैश्विक कारणों से 90 हजार तक जा सकता है। सोने के साथ चांदी के भावों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले तीन माह के दौरान हीं चांदी 5 हजार रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुकी है।
अब 18 कैरेट की ओर रुझान

शादी-विवाह वाले घरों में दूल्हा और दुल्हन के लिए स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी की जाती है। जिसमें दुल्हन को दिए जाने वाले गहने की मात्रा ज्यादा होती है। जब पहले दाम लोगों की पहुंच में हुआ करते थे तब शादी विवाह वाले घरों में 24 या 22 कैरेट सोने की खरीदारी की जाती थी, लेकिन आसमान छूते दामों के कारण अब लोग 20 और 18 कैरेट को सबसे ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। तो वह भी लोग कम मात्रा में ही खरीद रहे हैं।
बजट वही पर वजन घटाई

मरैना के राजेश की बहन आराधना की शादी बसंत पंचमी के दिन थी। स्वर्ण आभूषण खरीदने का जो उन्होंने बजट बनाया था, लेकिन दाम में इजाफा होने के कारण मजबूरीवश उन्होंने 5 ग्राम कम सोने के जेवर खरीदे। महंगाई के कारण कम सोना खरीदने वाले राजेश एक अकेल नहीं है।
गहनों की संख्या कम की

अपनी बेटी की शादी के लिए सर्राफा दुकान से खरीदारी करने आए मनियां के मनीराम शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी रिंकी की शादी 13 फरवरी को है। मनीराम ने गहने के लिए जो सोच रखा था उसके अनुरूप वह गहने नहीं खरीद सके। उन्होंने 8 ग्राम कम तक गहने ही खरीदे।
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर

डॉलर की तुलना रुपए कमजोर बढ़ते भाव के पीछे वैश्विक कारण भी है। डॉलर की तुलना में रुपए का कमजोर होना देश-दुनिया के बड़े बैंकों के सोना खरीदने में तेजी भी बड़ा कारण है। रविवार को 1 डॉलर 87.43 रुपए के बराबर रहा। हालांकि इसमें 16 पैसे की मजबूती आई है। कारोबारियों ने बताया ऐसा ही रहा तो सोना 90 हजारी होगा।
सर्राफा कारोबारी ने बताया कि पिछले चार माह के दौरान सोना और चांदी के भाव तीन से चार दफा बढ़ चुके हैं। जिस कारण शादी विवाह का सीजन होने के बाद भी लोग उम्मीद से कम ही खरीददारी कर रहे हैं। वहीं कैरेट खरीदारी में भी लोगों रुझान बदला है।
-मनोज सोनी, सर्राफा व्यवसायी

तीन माह में ऐेसे चढ़े भाव

नवंबर माहसोना 78.000 रु प्रति दस ग्रामचांदी 90.000 रु प्रति किग्रा

जनवरी माहसोना 80.000 रु प्रति दस ग्रामचांदी 91.000 रु प्रति किग्रा
फरवरी माहसोना 86.500 रु प्रति दस ग्रामचांदी 96.500 रु प्रति किग्रा

——कैरेट में सोना की शुद्धतासोना शुद्धता14 कैरेट 58.318 कैरेट 75.020 कैरेट 83.322 कैरेट 91.6नोट:शुद्धता प्रतिशत में है।

Hindi News / Dholpur / महंगाई: सोने ने निकाला दम तो दुल्हन के गहनों का वजन हुआ कम

ट्रेंडिंग वीडियो