कार्रवाई के दौरान जब विरोध हुआ तो जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी को खुद मौके पर आकर लोगों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश करनी पड़ी। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। कार्रवाई रात 11 बजे बाद तक जारी रही। इस दौरान नगर परिषद दस्ता ने शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित एक निर्दलीय पार्षद के कार्यालय और पैथोलॉजी लैब पर भी कार्रवाई की। दोनों इमारतों बुलडोजर से ढहाया गया। नगर परिषद ने दोनों इमारतों को अतिक्रमण माना है। नगर परिषद चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था।
संतर रोड पर शाम तक चली कार्रवाई
ड्यिोडी में कार्रवाई के बाद परिषद ने संतर रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानों के आगे नालों पर बने चबूतरे और पत्थरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। संतर रोड पर परिषद की कार्रवाई शाम तक चली। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, सीओ शहर और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।पार्षद कार्यालय और लैब पर भी कार्रवाई
शहर में रात में अतिक्रमण दस्ता गुरुद्वारा रोड पर पहुंच गया। दस्ते ने एक वार्ड पार्षद के कार्यालय पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। साथ ही एक पैथोलॉजी लैब की इमारत पर भी दस्ते ने कार्रवाई की। बुलडोजर से पहले सीढ़ियों तोड़ी और फिर रैलिंग इत्यादि उखाड़ फेंकी। इस दौरान समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। कार्रवाई के दौरान स्वयं डीएम, आयुक्त अशोक शर्मा और सीओ मौजूद रहे। यह भी पढ़ें