scriptचोरी किया ट्रेक्टर पार्वती बांध आंगई के पास से पकड़ा | Stolen tractor caught near Parvati Dam Angai | Patrika News
धौलपुर

चोरी किया ट्रेक्टर पार्वती बांध आंगई के पास से पकड़ा

कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ट्रेक्टर को पार्वती बांध आंगई के पास से बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरJun 30, 2025 / 07:17 pm

Naresh

चोरी किया ट्रेक्टर पार्वती बांध आंगई के पास से पकड़ा Stolen tractor caught near Parvati Dam Angai
धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ट्रेक्टर को पार्वती बांध आंगई के पास से बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी हरिनारायण मीना ने बताया कि 27 जून की रात्रि को शैतानपुरा मौहल्ला पुराना शहर धौलपुर से एक ट्रेक्टर चोरी हो गया। डीएसटी टीम के कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पार्वती बांध आंगई के पास से ट्रेक्टर ट्रॉली को चलाकर चोरी कर ले जा रहे चोर दिनेश गुर्जर पुत्र रामखिलाडी गुर्जर निवासी गंवा थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Dholpur / चोरी किया ट्रेक्टर पार्वती बांध आंगई के पास से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो