scriptपरिचालक ने 44 यात्रियों को बिना टिकट जयपुर कराई यात्रा | The conductor made 44 passengers travel without ticket to Jaipur | Patrika News
धौलपुर

परिचालक ने 44 यात्रियों को बिना टिकट जयपुर कराई यात्रा

राजस्थान डिपो को किस तरह चूना लगाया जा रहा है, इसकी एक बानगी धौलपुर डिपो की बस जांच में सामने आई। डिपो का परिचालक संदीप रोडवेज बस में जयपुर तक 44 यात्रियों को बिना टिकट ले गया। इस दौरान चार अलग-अलग प्वाइंटों पर जांच की गई थी।

धौलपुरMay 02, 2025 / 06:13 pm

Naresh

परिचालक ने 44 यात्रियों को बिना टिकट जयपुर कराई यात्रा The conductor made 44 passengers travel without ticket to Jaipur
– धौलपुर से जयपुर तक 4 उडऩ दस्ता टीम ने पकड़ा बस सारथी परिचालक

रोडवेज प्रबंधन ने परिचालक संदीप को किया ब्लैक लिस्टेड

धौलपुर. राजस्थान डिपो को किस तरह चूना लगाया जा रहा है, इसकी एक बानगी धौलपुर डिपो की बस जांच में सामने आई। डिपो का परिचालक संदीप रोडवेज बस में जयपुर तक 44 यात्रियों को बिना टिकट ले गया। इस दौरान चार अलग-अलग प्वाइंटों पर जांच की गई थी। धौलपुर डिपो से मंगलवार सुबह जयपुर के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी। बस का परिचालक संदीप सवारियों को ले जा रहा था। यात्रा के दौरान धौलपुर डिपो क्षेत्र में ही फ्लाइंग ने रोडवेज बस की चेकिंग की गई। जांच के दौरान चार यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए थे।
इसके बाद भरतपुर सीमा में रोडवेज के भरतपुर डिपो के उडऩ दस्ते ने बस की चेकिंग की गई। जांच पड़ताल के दौरान फ्लाइंग टीम को 6 पैसेंजर बिना टिकट पाए गए। भरतपुर से बस जयपुर के लिए रवाना हो गई। दौसा के पास फिर बस की फ्लाइंग ने चेकिंग की गई। इस दौरान रोडवेज में 24 सवारी बिना टिकट पाई गई। फ्लाइंग टीम ने यहां भी परिचालक को नहीं बदला गया और जांच पड़ताल करने के बाद जयपुर रवाना कर दिया। जयपुर सिंधी कैंप पर पहुंचने के बाद रोडवेज बस की फिर जांच हुई। यहां फ्लाइंग टीम को 10 यात्री बिना टिकट के मिले।
हैरानी की बात यह है कि 44 सवारियों को परिचालक बिना टिकट के यात्रा कराकर जयपुर तक ले गया। चार जगह फ्लाइंग टीम ने चेकिंग भी की गई। उसके बावजूद भी परिचालक को नहीं बदला गया। उधर, मामला उजागर होने पर प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। धौलपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक जगजीत सिंह ने बताया कि बस सारथी संदीप को जयपुर पहुंचते ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया और दूसरे चालक, परिचालक के जरिए बस को वापस धौलपुर लाया गया।

Hindi News / Dholpur / परिचालक ने 44 यात्रियों को बिना टिकट जयपुर कराई यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो