scriptप्रयागराज के लिए निकले डूंगरपुर के 100 से अधिक श्रद्धालु जाम में फंसे, 18 घंटे से जाम खुलने का कर रहे हैं इंतजार | Devotees from Dungarpur who left for Prayagraj got stuck in a traffic jam | Patrika News
डूंगरपुर

प्रयागराज के लिए निकले डूंगरपुर के 100 से अधिक श्रद्धालु जाम में फंसे, 18 घंटे से जाम खुलने का कर रहे हैं इंतजार

प्रयागराज के दर्शन करने वाले निकले जिले के कई श्रद्धालु जाम में फंस गए हैं तथा करीब 18 घंटों से बसों के बाहर भजन-कीर्तन कर जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

डूंगरपुरJan 31, 2025 / 07:15 pm

Kamlesh Sharma

Mahakumbh
डूंगरपुर। प्रयागराज के दर्शन करने वाले निकले जिले के कई श्रद्धालु जाम में फंस गए हैं तथा करीब 18 घंटों से बसों के बाहर भजन-कीर्तन कर जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। गत दिनों डूंगरपुर से निजी बसों एवं कारों से निकले करीब सौ से अधिक श्रद्धालु काशी और अयोध्या के मध्य सुल्तानपुरा क्षेत्र में फंस गए हैं। हालांकि, सभी श्रद्धालु सुरक्षित है तथा उन्हें कोई खास दिक्कत नहीं है। वहीं, परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

रात्रि तीन बजे से थमी यात्रा

डूंगरपुर से बसों का जत्था लेकर प्रयागराज के लिए निकले डूंगरपुर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि डूंगरपुर से निकले जत्थों में परतापुर, गामड़ी, बडग़ी, डूंगरपुर शहर के श्रद्धालु है तथा उन्होंने प्रयागराज तथा काशी के दर्शन उपरांत गुरुवार रात्रि को अयोध्या के लिए कूच किया था। काशी और अयोध्या के मध्य लंबा जाम लगा हुआ है रात्रि करीब तीन बजे के मध्य हमारे वाहन अयोध्या एवं काशी के मध्य स्थित सुल्तानुपरा अटके हुए हैं। अयोध्या में भारी भीड़ होने से नए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जाम इतना अधिक लंबा है कि शुक्रवार शाम छह बजे तक खुल नहीं पाया है।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में मची भगदड़ में राजस्थान की महिला की मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

जत्थे में बच्चे-महिलाएं भी

डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा से निकले श्रद्धालुओं के जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी हैं। ऐसे में उन्हें काफी अधिक दिक्कत आ रही है। बताया गया कि सुल्तानपुरा अयोध्या से करीब 70 किलोमीटर दूर है तथा यह पूरा मार्ग जाम है। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं से जाम के हालात बन गए हैं।

Hindi News / Dungarpur / प्रयागराज के लिए निकले डूंगरपुर के 100 से अधिक श्रद्धालु जाम में फंसे, 18 घंटे से जाम खुलने का कर रहे हैं इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो