Dungarpur Crime News : घर से 500 मीटर दूर मिला शव, पहन रखे थे उसने नए जूते, यह देख पूरे इलाके में फैली सनसनी
Dungarpur Crime News : डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में थाणा भाटिया फला के पास झाड़ियों में एक युवक का शव औंधे मुंह मिला। उसने नए जूते पहन रखे थे। यह देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Dungarpur Crime News : डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में थाणा भाटिया फला के पास झाड़ियों में युवक का शव औंधे मुंह गिरा मिला। युवक अपने दोस्त की शादी में पहनने के लिए नए कपड़े व जूते लेने घर से निकला था। पर घर से करीब 500 मीटर दूर उसका शव मिला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन दुखी हैं। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी एवं सीआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दर्दनाक घटना थाणा भाटिया फला में की है। जहां संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला है। मृतक का मजदूरी करता था। मृतक का नाम लोकेश गमेती पुत्र काउड़ा था।
देर रात जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की
सीआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव में उसके दोस्त की शादी है। गुरुवार उसने घर पर बताया कि वह दोस्त की शादी के लिए कपड़े और जूते लेने जा रहा है। पर देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों परेशान हो गए और तलाश करने लगे। पर युवक का पता नहीं चला।
सीआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह रास्ते से जा रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच एक युवक की शव देखा। युवक के पास थैली पड़ी थी, जिसमें नए कपड़े व पुराने जूते रखे थे, जबकि नए जूते उसने पहन रखे थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जब परिजनों ने शव को देखा तो वह रोने लगे। उसकी पहचान उन्होंने लोकेश गमेती के रूप में की।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।