scriptDungarpur Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार युवकों को कुचला, 3 की मौत | Dungarpur road accident 3 bike riders died in car collision | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार युवकों को कुचला, 3 की मौत

Dungarpur Accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में धुलंडी की रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया।

डूंगरपुरMar 15, 2025 / 03:01 pm

Anil Prajapat

Dungarpur-road-accident
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में धुलंडी की रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां सागवाड़ा थाना क्षेत्र में पंचवटी बस स्टैंड के आगे एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस निरीक्षक मदनलाल के अनुसार खडग़दा निवासी पोश पुत्र ईश्वरचंद्र भट्ट ने दी रिपोर्ट में बताया कि धुलंड के दिन वह निजी काम से सागवाड़ा गया था। शाम को वापस घर लौट रहा था। तभी गलियाकोट मोड पर कपिल (40) पुत्र कुरिया दवे उसे मिला। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी बाइक से खडग़दा के लिए रवाना हुए।

उछलकर दूर गिरा एक युवक

गलियाकोट रोड पंचवटी बस स्टैंड से आगे ग्रीन हाउस के पास पीछे से आ रही गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार कपिल उछलकर दूर गिरा। वहीं, बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Dungarpur road accident

कार सवार ने भागते समय एक और बाइक को मारी टक्कर

हादसे के बाद कार सवार तेज रफ्तार से भगाने लगे। करीब 200 मीटर आगे जाते ही कार ने एक दूसरी बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। वहीं, कार भी बेकाबू होकर एक पोल से टकराकर खेत में उतर गई। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।

दो युवकों की मौके पर ही मौत

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार कपिल भट्ट और दूसरी बाइक पर सवार पादरा चाडौली निवासी मनोज (20) पुत्र मोहन मालिवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज के साथ मोटर साइकिल पर सवार मेहुल पुत्र कांतिलाल डेंडोर को गंभीर हालत में सागवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय में में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान मेहुल की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, BJP के पूर्व विधायक के बेेटे की मौत

तीन परिवारों में पसरा मातम

घटना के बाद तीनों ही परिवारों में मातम का माहौल है। कपिल ओर मनोज के शव को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए। वहीं, मेहुल का शव डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में है। जहां पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। सागवाड़ा में कपिल के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार युवकों को कुचला, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो