scriptशिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन बरकरार, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बड़ी मांग | Education Department Transfers Ban Continues Angry Rajasthan Shikshak Sangh Rastriya Big Demand | Patrika News
डूंगरपुर

शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन बरकरार, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बड़ी मांग

Rajasthan Education Department Transfers Ban : राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया। शिक्षा विभाग को छोड़कर प्रदेश में तबादलों से बैन हटा लिया है। अब 1 से 10 जनवरी तक 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। डूंगरपुर में सरकार के इस फैसले से नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने बड़ी मांग की है। जानें क्या कदम उठाया है?

डूंगरपुरJan 02, 2025 / 05:06 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Education Department Transfers Ban Continues Angry Rajasthan Shikshak Sangh Rastriya Big Demand
Rajasthan Education Department Transfers Ban : राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया। शिक्षा विभाग को छोड़कर प्रदेश में तबादलों से बैन हटा लिया गया है। अब 1 से 10 जनवरी तक 3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। पर डूंगरपुर में नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग की उपेक्षा ठीक नहीं

राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ऋषिन चौबीसा, देवीलाल पाटीदार, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र लखारा, प्रवीण जैन, जिलाध्यक्ष बलवंत बामणिया, मंत्री दिलीप सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार ने वर्तमान में शिक्षा विभाग को छोडक़र स्थानांतरण करने का निर्णय लिया है, जो प्रदेश के लाखों शिक्षकों के प्रति भेदभाव पूर्ण और सरकार का शिक्षा को लेकर उपेक्षित भाव व्यक्त कर रहा है। सरकार ने पूर्व में भी सरकार गठन के बाद अन्य सभी विभागों में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर दो बार स्थानांतरण किए हैं। लेकिन, शिक्षा विभाग की उपेक्षा की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज

प्रदेश का सबसे बड़ा महकमा है शिक्षा विभाग

उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा महकमा होने के बावजूद शिक्षा विभाग में स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं। प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था के नाम पर एक जिले से दूसरे जिले में सैकड़ों की संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। संगठन ने जल्द ही शिक्षा महकमे तथा खासकर तृतीय वेतन श्रृंखला के भी स्थानांतरण करने की मांग की है।

मांगों का किया समर्थन

संगठन की मांग का नवनीत भट्ट, कांता परमार, भारतसिंह राणावत, रामलाल कटारा, जगदीश पाटीदार, सुदर्शनसिंह चौहान, देवानंद उपाध्याय, नरेश पाटीदार, राजेन्द्र वरहात, योगेश डामोर, कोमेन्द्रसिंह चौहान, भरत पाटीदार, राजेन्द्र मीणा, हितेश उपाध्याय आदि ने मांगों का समर्थन किया है।

Hindi News / Dungarpur / शिक्षा विभाग में तबादलों पर बैन बरकरार, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बड़ी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो