scriptBharat Bandh 9 July: क्या कल स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे? | Bharat Bandh 9 July will schools and colleges open during Bharat Bandh schools on Bharat Bandh | Patrika News
शिक्षा

Bharat Bandh 9 July: क्या कल स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे?

Bharat Bandh: इस विरोध प्रदर्शन का असर विभिन्न अहम सेवाओं पर पड़ सकता है। इनमें विशेष रूप से बैंकिंग, डाक सेवा, कोयला खनन, स्टील व खनिज उद्योग, परिवहन और सरकारी कार्यालय शामिल हैं।

भारतJul 08, 2025 / 04:43 pm

Anurag Animesh

Bharat Bandh 9 July

Bharat Bandh 9 July(Symbolic AI Image)

Bharat Bandh 9 July 2025 School: देशभर में 9 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसे 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर बुलाया है। यह बंद सरकार की कथित मजदूर विरोधी और निजीकरण समर्थक नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है। इसमें बैंक, बीमा, डाक, कोयला, निर्माण और परिवहन जैसे क्षेत्रों के लाखों श्रमिकों के शामिल होने की संभावना है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 25 करोड़ कामगार इस हड़ताल में भाग ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान संगठनों और खेतिहर मजदूर यूनियनों ने भी समर्थन देने की बात कही है।

Bharat Bandh 9 July: किन-किन सेवाओं पर असर?

इस विरोध प्रदर्शन का असर विभिन्न अहम सेवाओं पर पड़ सकता है। इनमें विशेष रूप से बैंकिंग, डाक सेवा, कोयला खनन, स्टील व खनिज उद्योग, परिवहन और सरकारी कार्यालय शामिल हैं। NDMC और स्टील सेक्टर की कई सार्वजनिक कंपनियों के कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लेने की घोषणा की है।

Bharat Bandh 9 July 2025 School: स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे, पर ट्रैफिक पर असर

शैक्षणिक संस्थानों और निजी दफ्तरों के सामान्य रूप से खुले रहने की संभावना है। हालांकि, देश के कई हिस्सों में परिवहन सेवाएं बाधित हो सकती हैं। विरोध मार्च और रोड जाम की वजह से बस, टैक्सी और कैब सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे सामान्य आवाजाही और लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

बैंकिंग सेवाओं पर असर संभव

हालांकि बैंक यूनियनों की ओर से स्पष्ट रूप से सेवाएं बाधित होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आयोजकों का कहना है कि सार्वजनिक और सहकारी बैंकों के कई कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे। इससे चेक क्लीयरेंस, काउंटर सेवा और ग्राहक सहायता जैसे कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

Hindi News / Education News / Bharat Bandh 9 July: क्या कल स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे?

ट्रेंडिंग वीडियो