scriptBihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला, साक्षी कुमारी बनी टॉपर, देखें पूरी लिस्ट | Bihar Board 10th Result 2025 topper list Sakshi Kumari becomes topper matricresult2025.com matricbiharboard.com | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला, साक्षी कुमारी बनी टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 10th Result: इस बार परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 82.5 रहा है।

पटनाMar 29, 2025 / 01:26 pm

Anurag Animesh

Bihar Board 10th Result 2025

Bihar Board 10th Result 2025

Bihar Board 10th Result 2025: बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम अपडेट सामने आ गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर देखा जा सकता है। इस बार तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board 10th Result 2025 Out: बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया रिजल्ट, 82.5% छात्र हुए पास

Bihar Board 10th Result 2025: 82.5 % छात्र हुए पास


इस बार परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 82.5 रहा है। परीक्षा परिणाम जारी करने में भी बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल की तुलना में इस साल उससे पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Bihar Board 10th Result topper list: देखें टॉपर लिस्ट

RankNameGenderFather’s NameSchool NameMarksPercentagePosition
1साक्षी कुमारीमहिलाराम नरेश शर्माजेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर48997.80%पहला स्थान
1अंशू कुमारीमहिलाभूपेन्द्र साहभारतीय इंटर कॉलेज गहिरी48997.80%पहला स्थान
1रंजन वर्मापुरुषशिव शंकर सिंहउच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर48997.80%पहला स्थान
2पुनित कुमार सिंहपुरुषसंतोष कुमार सिंहआदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर बक्सर48897.60%दूसरा स्थान
2सचिन कुमार रामपुरुषभूदेव रामउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, चकाई, जमुई48897.60%दूसरा स्थान
2प्रियांशु राजपुरुषराजीव कुमारआर एन एंड एं पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर48897.60%दूसरा स्थान
3मोहित कुमारपुरुषउपेन्द्र पंडितउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका48797.40%तीसरा स्थान
3सूरज कुमार पांडेपुरुषपुष्पेंद्र कुमारउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका48797.40%तीसरा स्थान
3खुशी कुमारीमहिलासंजय प्रसादआरआर हाई स्कूल गोरारी, रोहतास48797.40%तीसरा स्थान
3प्रियांशु रंजनपुरुषतेज नारायण बोसाकआरके हाई स्कूल, आजमनगर48797.40%तीसरा स्थान
3रोहित कुमारपुरुषसंजय कुमारसिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई48797.40%तीसरा स्थान

Bihar Board 10th Result topper: टॉपर्स को मिलेगा इतना पुरस्कार राशि

इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये मिलेंगे। जबकि पिछले साल 1 लाख रुपया दिया गया था। वहीं दूसरी रैंक वाले टॉपर को 1.50 लाख रुपये मिलेंगे, पहले यह राशि 75 हजार थी। तीसरे स्थान के स्टूडेंट को 1 लाख रुपये मिलेंगे। पिछली बार 50 हजार रुपये तीसरे स्थान के टॉपर को दिया गया था। साथ ही चौथे से 10वें नंबर के छात्रों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहले यह प्राइज मनी 10 हजार तक थी।

Hindi News / Education News / Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का बोलबाला, साक्षी कुमारी बनी टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो