इंटर या मैट्रिक किसका रिजल्ट पहले आएगा?
बिहार बोर्ड बीएसईबी पिछले सालों की तरह इस बार भी मैट्रिक से पहले इंटर का रिजल्ट जारी करेगा। मार्च अंत तक इंटर का रिजल्ट जारी होना है। मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल में आएगा। वहीं अपडेट है कि बिहार बोर्ड ने इंटर के संभावित टॉपर बच्चों की कॉपियां मंगाई हैं। इनमें बायो, पॉलिटकल साइंस, केमेस्ट्री, होम साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी और भूगोल की कॉपियां शामिल हैं।
यहां मिलेगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result Link)
बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे नीचे बताए गए वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं-
–results.biharboardonline.com
–secondary.biharboardonline.com
–biharboardonline.com –biharboardonline.bihar.gov.in
बिहार बोर्ड मार्कशीट में दर्ज होंगी ये डिटेल्स (Bihar Board 12th Result Marksheet)
–अभ्यर्थी का नाम –पिता का नाम –माता का नाम –पर्सनल डिटेल्स –स्कूल का नाम और पता –रॉल नंबर
–प्रत्येक विषयों के नंबर
–कुल प्राप्तांक
–डिवीजन(पास/फेल)
–अन्य जानकारी
कॉपी चेकिंग का काम कब तको होगा पूरा
बिहार बोर्ड ने कॉपी चेकिंग का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है। वहीं बोर्ड अब परिणाम को अंतिम रूप दे रहा है। टॉपर्स की कॉपियां फिर से जांची जाएंगी। इसके बाद
टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तय किया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा? (Bihar Board 12th Exam Date)
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में 1292313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे। परीक्षार्थियों को अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है।