scriptBihar Board Admission: बिहार बोर्ड इंटर में दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू, देखिए किन-किन माध्यमों से कर सकते हैं अप्लाई | Bihar Board Admission Starts 24 april 2025 Check ofssbihar.in | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board Admission: बिहार बोर्ड इंटर में दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू, देखिए किन-किन माध्यमों से कर सकते हैं अप्लाई

Bihar Board Admission: बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन कल से यानी कि 24 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। यहां देखें डिटेल्स-

पटनाApr 23, 2025 / 08:41 pm

Shambhavi Shivani

Bihar Board Admission
Bihar Board Admission: बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन कल से यानी कि 24 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। सभी छात्र ओएफएसएस वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 11वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। ऐसे छात्र जो आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं, वे 24 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई 2025 है। CBSE के छात्र रिजल्ट के बाद फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। आवेदन शुल्क 350 रुपये है। इस बार 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। बता दें, बिना आवेदन शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 
यह भी पढ़ें
 

Bihar Home Guard Recruitment 2025: पैसे कट जाना, रजिस्ट्रेशन आईडी नहीं मिलना…फॉर्म भरते वक्त आ रही है परेशानी, यहां करें संपर्क

फरवरी में परीक्षा और मार्च में जारी किए गए परिणाम 

फरवरी महीने से बिहार बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। वहीं मार्च महीने में बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया। जहां एक तरफ 25 मार्च को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हुआ, वहीं 29 मार्च 2025 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। 

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा नामांकन

बोर्ड के अनुसार, छात्रों के आवेदन, प्राप्त अंक और आरक्षण कोटि के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर छात्रों को स्कूल और कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी की जाएगी। ऐसे छात्र जिनका तीनों मेरिट लिस्ट में भी नाम नहीं आएगा, उन्हें स्पॉट नामांकन का मौका मिलेगा।

किन-किन माध्यमों से कर सकते हैं अप्लाई

  • वसुधा केंद्र 
  • जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र
  • साइबर कैफे
  • लैपटॉप से खुद से 

Hindi News / Education News / Bihar Board Admission: बिहार बोर्ड इंटर में दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू, देखिए किन-किन माध्यमों से कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो