कैसे होगा चयन? (Bihar Home Guard Vacancy Selection Process)
बिहार होमगार्ड की भर्ती के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बिहार होमगार्ड भर्ती में शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा।
सबसे पहले होगी दौड़ (Bihar Home Guard Run)
होमगार्ड की भर्ती के लिए सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स की दौड़ होगी। दौड़ में केवल पास करना काफी है। इसके नंबर नहीं जुटते। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और महिलाओं को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
दौड़ के बाद लंबाई की माप (Bihar Home Guard Height)
दौड़ पास करने के बाद हाईट की माप की जाएगी। पुरुषों की लंबाई 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी) होनी चाहिए। पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिले जैसे कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला के पुरुषों के लिए हाईट 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) निर्धारित की गई है। वहीं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 153 सेमी हाईट निर्धारित किया गया है।
हाई जंप में इस तरह मिलेंगे अंक
पुरुष अभ्यर्थी 4 फीट पर पास माने जाएंगे
- चार फीट – एक अंक
- चार फीट तीन इंच- दो अंक
- चार फीट छह इंच- तीन अंक
- चार फीट नौ इंच- चार अंक
- पांच फीट- पांच अंक
महिला अभ्यर्थियों को 3 फीट पर पास माना जाएगा
- तीन फीट तीन इंच- दो अंक
- तीन फीट छह इंच- तीन अंक
- तीन फीट नौ इंच – चार अंक
- चार फीट- पांच अंक
लॉन्ग जंप में पुरुषों और महिलाओं को मिलने वाले अंक
लॉन्ग जंप में पुरुष अभ्यर्थियों को 12 फीट तो महिला अभ्यर्थियों 9 फीट पर पास माना जाएगा।
पुरुष - 12 फीट से ज्यादा – एक अंक
- 13 फीट से ज्यादा- दो अंक
- 14 फीट से ज्यादा- तीन अंक
- 15 फीट से ज्यादा- चार अंक
- 16 फीस से ज्यादा- अधिकतम पांच अंक
महिला - 9 फीट से ज्यादा- एक अंक
- 10 फीट से ज्यादा- दो अंक
- 11 फीट से ज्यादा- तीन अंक
- 12 फीट से ज्यादा- चार अंक
- 13 फीट से ज्यादा-अधिकतम पांच अंक मिलेंगे
पुरुष 16 फीट तो महिलाएं 10 फीट तक गोला फेंकने पर होंगे पास
वहीं गोला फेंक में पुरुष अभ्यर्थी 16 पाउंड का गोला 16 फीट फेंकने पर पास माने जाएंगे। वहीं महिला अभ्यर्थी 12 पाउंड का गोला 10 फीट फेंक कर पास होंगी। इससे अधिक गोला फेंकने पर अभ्यर्थियों को अंक मिलेंगे जैसे पुरुष अभ्यर्थियों को 16 फीट से अधिक गोला फेंकने पर एक अंक, 17 फीट से अधिक पर दो अंक, 18 फीट से अधिक पर तीन अंक, 19 फीट से अधिक पर चार अंक तथा 20 फीट से अधिक गोला फेंकने पर अधिकतम पांच अंक मिलेंगे। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 10 फीट से अधिक गोला फेंकने पर एक अंक मिलेगा 11 फीट से अधिक पर दो अंक, 12 फीट से अधिक पर तीन अंक, 13 फीट से अधिक पर चार अंक तथा 14 फीट से अधिक पर पांच अंक मिलेंगे।