scriptBihar Home Guard Vacancy 2025: सीतामढ़ी जिले का में पहले दिन का फिजिकल टेस्ट स्थगित होने के कारण फिर से शुरू होगी परीक्षा | Bihar Home Guard Vacancy 2025 physical exam cancel in Sitamarhi district Bihar Home Guard Bharti | Patrika News
शिक्षा

Bihar Home Guard Vacancy 2025: सीतामढ़ी जिले का में पहले दिन का फिजिकल टेस्ट स्थगित होने के कारण फिर से शुरू होगी परीक्षा

Bihar Home Guard Vacancy 2025: होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है।

पटनाMay 06, 2025 / 11:41 am

Rahul Yadav

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Vacancy 2025

Bihar Home Guard Vacancy 2025: सीतामढ़ी जिले में होमगार्ड के 439 रिक्त पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता और सक्षमता परीक्षा को पहले दिन तकनीकी कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि गृहरक्षकों के नामांकन से संबंधित विज्ञापन संख्या-01/2025 के तहत निर्धारित शारीरिक परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाई है जिसके कारण परीक्षा को स्थगित किया गया। हालांकि, आगामी तारीखों पर होने वाली परीक्षा निर्धारित समय पर होगी और इसके बारे में अभ्यर्थियों को अलग से सूचना दी जाएगी।

संबंधित खबरें

तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा में देरी

कल सुबह से ही अभ्यर्थी सिमरा स्थित पुलिस लाइन में शारीरिक परीक्षा के लिए जुटना शुरू हो गए थे। पहले राउंड के लिए अभ्यर्थियों की एंट्री ली गई और लगभग 100 उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ। रजिस्ट्रेशन के दौरान चेस्ट नंबर और चिप लगे जैकेट भी दिए गए और दौड़ का आयोजन भी शुरू हुआ। लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकी जिसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित गेट पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस इंतजार में उन्हें तेज धूप का सामना करना पड़ा जिसके चलते अभ्यर्थियों में आक्रोश देखने को मिला।
अभ्यर्थियों का कहना था कि वे सुबह 4 बजे से ही गेट पर खड़े थे और इस दौरान उन्हें भूख और प्यास के कारण परेशानी हो रही थी। वे यह भी सवाल उठा रहे थे कि इस स्थिति में उन्हें दौड़ने की क्षमता कैसे होगी। करीब एक बजे प्रशासन की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई और इसके बाद सभी अभ्यर्थी वहां से लौट गए।
यह भी पढ़ें

Bihar CHO Vacancy 2025: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

Bihar Home Guard physical kab hoga: पैर में चिप लगाकर दौड़ेंगे उम्मीदवार

होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट का आयोजन राज्य के अलग-अलग जिलों में किया जाना है। जिसके लिए प्रशासन तैयारी में लगी हुई है। साथ ही फिजिकल परीक्षा में टेक्नोलॉजी की मदद भी ली जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवार पैर में चिप लगाकर दौड़ में भाग लेंगे। जिससे उनके दौड़ को ट्रैक किया जा सकता है। शारीरिक परीक्षा में कई तरह के टेस्ट उम्मीदवारों को देने होंगे।

Hindi News / Education News / Bihar Home Guard Vacancy 2025: सीतामढ़ी जिले का में पहले दिन का फिजिकल टेस्ट स्थगित होने के कारण फिर से शुरू होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो