scriptबिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क परीक्षा की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड कल होगा जारी | Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date Announced Admit Card to Be Released Tomorrow | Patrika News
शिक्षा

बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क परीक्षा की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड कल होगा जारी

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date 2025 घोषित कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

पटनाJul 17, 2025 / 06:45 pm

Rahul Yadav

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date: बिहार विधान सभा सचिवालय की ओर से जूनियर क्लर्क पद के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड अब जारी होने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए अच्छी खबर है। एडमिट कार्ड 18 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Exam Date 2025: परीक्षा की तिथि और समय

जूनियर क्लर्क की लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। परीक्षा पटना और गया जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न सामान्य अध्ययन, विज्ञान और गणित, मानसिक क्षमता और तार्किक विचार जैसे विषयों पर आधारित होंगे।

हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं।
एक गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उत्तर देते समय सावधानी बरतें और सभी प्रश्नों को अच्छी तरह पढ़कर ही उत्तर दें।

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Junior Clerk Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

अपनी लॉगिन जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

जरूरी निर्देश

परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र (ID Proof) भी साथ लेकर जाना जरूरी है।
किसी भी उम्मीदवार को निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Hindi News / Education News / बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क परीक्षा की तारीख घोषित, एडमिट कार्ड कल होगा जारी

ट्रेंडिंग वीडियो