25 तक करें शुल्क का भुगतान
सीयूईटी के लिए अब 24 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं शुल्क का भुगतान 25 मार्च रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है। वहीं सुधार विंडो 26 मार्च से 28 मार्च तक रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।
ऐसे करें आवेदन
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in देखें
–होम पेज पर ‘कैंडिडेट एक्टिविटी’ ऑप्शन में से रजिस्ट्रेशन का लिंक खोजें
–अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें
–इसके बाद फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
–आवेदन शुल्क का भुगतान करें
–कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
आवेदन शुल्क
सीयूईटी यूजी का फॉर्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को तीन विषयों के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी (एनसीएल) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 900 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं विदेशी स्टूडेंट के लिए आवेदन शुल्क 4,500 निर्धारित किया गया है।
आवेदक ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा या फिर नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ के माध्यम से भी किया जा सकता है। संबंधित बैंक / भुगतान गेटवे इंटीग्रेटर द्वारा उम्मीदवार से प्रसंस्करण शुल्क और जीएसटी लागू किया जाएगा (परीक्षा शुल्क के अलावा)।