मई तक जारी होंगे नोटिफिकेशन (DSSSB Teacher Vacancy Notification)
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक पद हैं, जिसमें से करीब 66 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। वहीं 12 हजार के लगभग शिक्षक अस्थाई हैं। दिल्ली में पूर्व की सरकार जब थी तो ज्यादातर अस्थाई शिक्षकों की भर्ती की गई। यही नहीं जिन शिक्षकों ने पद छोड़ा उनकी जगह पर भी अस्थाई शिक्षकों को ही लाया गया था। ऐसे में अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्थाई शिक्षकों की भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये भर्तियां पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के रूप में होगी। हालांकि, इसके लिए अभी नोटिस नहीं जारी किया गया है। नोटिस संभवत: अप्रैल या मई में जारी हो सकता है। यह भी पढ़ें