- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिख रहे रिरजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी आईडी और यूजर नेम के साथ लॉग इन करें।
- अपनी शैक्षणिक जानकारी भर कर सबमिट पर क्लिक करें।
यूनिवर्सिटी की आधिकारिक सूचना
आधिकारिक सूचना में लिखा है कि, ऑनलाइन लेनदेन करते समय कृपया बहुत सावधानी बरतें। अपने कार्ड का विवरण या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। जहां तक संभव हो, भुगतान करने के लिए अपने स्वयं के कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग करें। आप यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं, जिसमें भीम ऐप भी शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय प्रभाग के छात्र उनके लिए उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। एडमिशन के लिए यह दस्तावेज जरूरी
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- 100 KB से कम की पासपोर्ट साइज की स्कैन की हुई फ़ोटो
- 100 KB से कम के स्कैन किए हुए हस्ताक्षर
- 500 KB से कम अन्य दस्तावेज जैसे, जन्मतिथि का प्रमाण, मार्कशीट, डिग्री प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, UGC NET-JRF प्रमाण पत्र/UGC NET स्कोरकार्ड, आदि
सिर्फ कुछ खास परिस्थितियों में होगी फीस वापस
सूचना के अनुसार, इसके तहत जमा कराई गई रजिस्ट्रेशन फीस वापस नहीं की जाएगी। हालांकि एडमिशन फीस कुछ खास परिस्थितियों में वापस दी जा सकती है। जैसे कि अगर कोई छात्र एडमिशन कन्फर्म होने से पहले अपनी फीस वापस मांग लेता है तो उसकी फीस वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा एडमिशन कन्फर्म होने के बाद आप फीस वापसी का अनुरोध करने वाले छात्रों को फीस का 15% काट कर बाकि पैसा लौटा दिया जाएगा। यह कटौती ज्यादा से ज्यादा 2,000 रुपये तक की हो सकती है। स्टडी मटेरियल की सॉफ्ट कॉपी लेने पर रजिस्ट्रेशन फीस काट कर बाकि पूरी फिस वापस कर दी जाएगी।