scriptJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने में अब नहीं आएगी परेशानी, IIT Kanpur ने लॉन्च किया पोर्टल | JEE Advanced 2025 Portal Launched by IIT Kanpur jeeadv.ac.in | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने में अब नहीं आएगी परेशानी, IIT Kanpur ने लॉन्च किया पोर्टल

JEE Advanced 2025 Portal Launched by IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नया पोर्टल खोला है। यहां देखें-

भारतApr 28, 2025 / 06:50 pm

Shambhavi Shivani

JEE Advanced 2025
JEE Advanced 2025 Portal Launched by IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नया पोर्टल खोला है। ये पोर्टल ऐसे कैंडिडेट्स के लिए है, जिन्हें रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं अब इस पोर्टल की मदद ले सकते हैं। इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट्स jeeadv.ac.in पर जाएं। 

आईआईट कानपुर करेगा परीक्षा की तैयारी

आईआईटी कानपुर ने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा 2025 से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो छात्र इस पोर्टल पर जाएं और अपनी समस्या और प्रश्न सबमिट करें। छात्रों के प्रश्नों का उत्तर उसी पेज पर थोड़ी देर में मिल जाएगा। इस साल जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन IIT Kanpur की ओर से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

UGC का बड़ा निर्देश, हायर एजुकेशन वाले संस्थान लागू करें UPI सुविधा

कब होगी जेईई परीक्षा (JEE Advanced Exam Date)

जेईई मेन परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 23 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 2 मई 2025 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 मई 2025 है। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण तिथियां 

  • आवेदन शुरू होनेकी तारीख- 23 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मई 2025
  • फीस जमा करनेकी अंतिम तिथि- 5 मई 2025
  • एडमिट कार्ड की तिथि- 11 मई से 18 मई 2025
  • जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-1)- 18 मई 2025 (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे)
  • जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-2)- 18 मई 2025 (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे)
  • कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट- 22 मई 2025
  • प्रोविजनल आंसर की- 26 मई 2025
  • ऑब्जेक्शन विंडो- 26 मई से 27 मई 2025 तक
  • फाइनल आंसर की- 2 जून 2025

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा 

जेईई एडवांस 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। एक छात्र लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार ही ये परीक्षा दे सकता है। जेईई मेन परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स ही जेईई एडवांस परीक्षा दे सकते हैं। वहीं दोनों परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले छात्रों को IIT में प्रवेश मिलता है। 

Hindi News / Education News / JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस में रजिस्ट्रेशन करने में अब नहीं आएगी परेशानी, IIT Kanpur ने लॉन्च किया पोर्टल

ट्रेंडिंग वीडियो