scriptJEE Mains Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे देख पाएंगे परिणाम | JEE Mains Result 2025 JEE Mains Session 2 result can be released today jeemain.nta.nic.in | Patrika News
शिक्षा

JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे देख पाएंगे परिणाम

JEE Mains Result: रिजल्ट से पहले या उसी दिन एनटीए फाइनल आंसर-की भी जारी कर सकती है। इससे छात्र अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और संभावित स्कोर का अनुमान लगा पाएंगे। जिन छात्रों ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराई थी, वे फाइनल की में उसका समाधान देख सकते हैं।

भारतApr 17, 2025 / 12:37 pm

Anurag Animesh

JEE Mains Result 2025

JEE Mains Result 2025

JEE Mains Result Session 2: जेईई मेन 2025 के दूसरे सेशन में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। National Testing Agency(NTA) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सेशन-2 का रिजल्ट 17 अप्रैल यानी आज घोषित किया जाना है। ऐसे में संभावना है कि परिणाम आज कभी भी जारी किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति

JEE Mains Result 2025: रिजल्ट कहां और कैसे देखें?


JEE Main 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल — एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन के जरिए अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे। किसी को भी व्यक्तिगत रूप से परिणाम की सूचना नहीं दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- India Post Recruitment 2025: बिना परीक्षा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

JEE Mains Result: रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की संभव


रिजल्ट से पहले या उसी दिन एनटीए फाइनल आंसर-की भी जारी कर सकती है। इससे छात्र अपने उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और संभावित स्कोर का अनुमान लगा पाएंगे। जिन छात्रों ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराई थी, वे फाइनल की में उसका समाधान देख सकते हैं।

JEE Mains Result: रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स


रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।


वेबसाइट के होमपेज पर ‘LATEST NEWS’ सेक्शन में ‘JEE Main 2025 Session-2 Result’ लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।


स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- कब जारी होगा UP Board Result, जानें पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड

JEE Mains Result Session 2: टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार होंगे क्वालीफाई


रिजल्ट जारी होने के बाद टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced 2025 के लिए योग्य होंगे। केवल वही छात्र आगे की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जो कटऑफ के भीतर ऑल इंडिया रैंक (AIR) प्राप्त करेंगे।

Hindi News / Education News / JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे देख पाएंगे परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो