scriptKGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें योग्यता | KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025 for 733 post check here | Patrika News
शिक्षा

KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें योग्यता

KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के कई पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए, एक नजर डालते हैं।

लखनऊApr 29, 2025 / 12:31 pm

Shambhavi Shivani

KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025
KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के कई पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 733 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए, एक नजर डालते हैं। 

कब तक कर सकते हैं आवेदन (KGMU Nursing Staff Vacancy Last Date)

KGMU की ओर से ये 2025 का पहला रिक्रूटमेंट है। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई 2025 है। समय सीमा के भीतर आवेदन कर लें। आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 मई 2025 है। भर्ती में बैकलॉग के 107 और सामान्य भर्ती के 626 पद हैं।
यह भी पढ़ें
 

Bihar Home Guard Physical Test: महिलाओं को पुरुषों की तुलना में एक मिनट कम लगानी होगी दौड़, जानिए क्या कहते हैं नियम

शैक्षणिक योग्यता (KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility)


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय नर्सिंग काउंसिल या किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बीएससी इन नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर पोस्ट बेसिक नर्सिंग डिग्री जरूरी है। भारतीय या फिर राज्य नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रर होना जरूरी है। इसके अलावा डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स का भी सेलेक्शन होगा। नर्सिंग स्टाफ की इस भर्ती के लिए डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफ वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। साथ ही दो साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

बीपीएससी ने इंजीनियर के 1024 पदों पर निकाली भर्ती, योग्यता, आयु सीमा अन्य डिटेल्स देखें यहां

आयु सीमा (KGMU Nursing Staff Age Limit)

वहीं आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

कैसे होगा चयन? (KGMU Nursing Staff Selection Process)

KGMU की इस भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जबकि इंटरव्यू नहीं होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। विषय आधारित 60 अंक के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

Hindi News / Education News / KGMU Nursing Staff Recruitment Eligibility 2025: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें योग्यता

ट्रेंडिंग वीडियो