scriptMP Board 5th 8th Class Result: रिजल्ट वेबसाइट क्रैश या डाउन होने ऐसे देखें एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं के परिणाम | MP Board 5th 8th Class Result How to check MP Board 5th 8th results if the result website crashes or is down rskmp.in | Patrika News
शिक्षा

MP Board 5th 8th Class Result: रिजल्ट वेबसाइट क्रैश या डाउन होने ऐसे देखें एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं के परिणाम

MP Board Result: हैवी लोड की वजह से वेबसाइट अच्छे से काम नहीं कर रहा है, ऐसे में बिना इंटरनेट के ऐसे एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 देखा जा सकता है।

भोपालMar 28, 2025 / 01:44 pm

Anurag Animesh

MP Board 5th 8th Class Result

MP Board 5th 8th Class Result

MP Board 5th 8th Class Result: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर देख सकते हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से शिक्षक और स्कूल प्रमुख अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का परिणाम भी देख सकेंगे। लेकिन हैवी लोड की वजह से वेबसाइट अच्छे से काम नहीं कर रहा है, ऐसे में बिना इंटरनेट के ऐसे एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Homeguard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी, जानें अन्य जरुरी बातें

MP Board 5th 8th Class Result: ऐसे देखें परिणाम


सबसे पहले मोबाइल में एसएमएस सेक्शन में जाएं।

यहां MP Board 5th Result 2025 देखने के लिए टाइप करें – MPBSE5 Roll Number”


इसी तरह MP Board 8th Result 2025 देखने के लिए टाइप करें – MPBSE8 roll number”


इसे 56263 पर भेज दें।

MP Board Result: इतना है पासिंग मार्क्स


इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। लेकिन यदि किसी छात्र के एक या दो विषय में इतने नंबर नहीं आते हैं तो स्टूडेंटस की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। वहीं दो से ज्यादा विषयों में 33 नंबर से कम आने पर उस छात्र को फेल माना जाएगा।

Hindi News / Education News / MP Board 5th 8th Class Result: रिजल्ट वेबसाइट क्रैश या डाउन होने ऐसे देखें एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं के परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो