इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड (NEET UG 2025 Admit Card)
नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को जारी किए जा सकते हैं। एनटीए ने नीट यूजी हॉल टिकट जारी कर दिया है। आप इसे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप पहले जारी किए जाते हैं। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 रोज पहले जारी किया जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि 1 मई तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। कुल 720 अंकों का होगा पेपर (NEET UG Exam Pattern)
नीट यूजी का कुल पेपर 720 अंकों का रहेगा। इस पेपर में फिजिक्स विषय से 45 सवाल पूछे जाएंगे, केमिस्ट्री विषय से 25 सवाल और 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जाएंगे। परीक्षा में MCQ टाइप के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। सही जवाब देने पर प्रत्येक सवाल के 4 अंक और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिए जाएंगे। नीट यूजी परीक्षा के जरिए भारत में MBBS और BDS कोर्स में दाखिला मिलता है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (NEET UG Exam City Slip)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज में आपको एडमिट कार्ड का लिंक पर क्लिक करना होगा
- अब एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस बार नीट की परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा देशभर के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।