scriptNHPC Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए एनएचपीसी में काम करने का सुनहरा मौका, बीटेक पास भी कर सकते हैं अप्लाई | NHPC Recruitment 2025 vacancy for ITI btech pass youth to work in NHPC sarkari naukri 2025 nhpc careers | Patrika News
शिक्षा

NHPC Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए एनएचपीसी में काम करने का सुनहरा मौका, बीटेक पास भी कर सकते हैं अप्लाई

NHPC: इस भर्ती के माध्यम से कई पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ITI अप्रेंटिस जैसे पद शामिल हैं। इन सभी पदों को मिलाकर कुल 365 पदों पर भर्ती की जानी है।

भारतJul 11, 2025 / 09:55 am

Anurag Animesh

NHPC Recruitment 2025

NHPC Recruitment 2025

NHPC जैसे बड़े संस्थान में युवाओं के लिए काम करने का बढ़िया मौका सामने आया है। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) ने साल 2025 के लिए विभिन्न श्रेणियों में अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 361 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ITI अप्रेंटिस शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

NHPC Recruitment 2025: इन पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कई पदों पर बहाली की जानी है। जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और ITI अप्रेंटिस जैसे पद शामिल हैं। इन सभी पदों को मिलाकर कुल 365 पदों पर भर्ती की जानी है। इससे संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।

NHPC: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से BE/B.Tech या B.Sc की डिग्री।
डिप्लोमा अप्रेंटिस: संबंधित फील्ड में डिप्लोमा अनिवार्य।
ITI अप्रेंटिस: संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र आवश्यक।

आयु सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूटदी जाएगी।

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस: ₹15,000 प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस: ₹13,500 प्रति माह
ITI अप्रेंटिस: ₹12,000 प्रति माह

NHPC Vacancy 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार NHPC की आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध “Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म को अच्छे से जांचने के बाद सबमिट करें।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Hindi News / Education News / NHPC Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए एनएचपीसी में काम करने का सुनहरा मौका, बीटेक पास भी कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो