Operation Sindoor से जुड़ी भारतीय सेना की ये दो महिला अधिकारी, जानिए कहां से हुई पढ़ाई, एक ने तो बचपन से देखा वायुसेना में भर्ती होने का सपना
Operation Sindoor Indian Army Officer: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग दी गई, जिसके बाद दो महिला अधिकारियों का नाम काफी चर्चा में है। ये दो नाम हैं, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह, आइए, जानते हैं कौन हैं ये दो महिला अधिकारी और कहां से हुई है इनकी पढ़ाई-
Operation Sindoor Indian Army Officer: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ नाम दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूरको लेकर भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग दी गई, जिसके बाद दो महिला अधिकारियों का नाम काफी चर्चा में है। ये दो नाम हैं, कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sophia Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh)। आइए, जानते हैं कौन हैं ये दो महिला अधिकारी और कहां से हुई है इनकी पढ़ाई-
Force 18 में भारत की अगुआई करके चर्चा में आईं कुरैशी
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशीभारतीय सेना की एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। उनका जन्म गुजरात के वडोदरा में 1981 में हुआ था। उनके नाम जो सबसे बड़ी उपलब्धि है वो ये है कि उन्होंने साल 2016 में थाईलैंड में हुए इंटरनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज ‘Force 18′ में भारत की अगुआई की थी। उनका नाम उस वक्त सुर्खियों में आया और वे एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय दल की अगुवाई करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा वडोदरा से हुई है। इसके बाद उन्होंने गुजरात के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (MSU) के बड़ौदा से पढ़ाई की। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में आने का मन बनाया। कई रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया कुरैशी ने 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
व्योमिका सिंह
खेलने कूदने की उम्र में देखा वायुसेना में भर्ती होने का सपना
व्योमिका सिंह स्कूल के दिनों से ही भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहती थीं। स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (NCC) ज्वॉइन कर लिया। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में वायु सेना में भर्ती हो गईं। कई रिपोर्ट्स की मानें तो सेना में जाने वाली वे अपने परिवार की पहली महिला हैं। शुरुआत में उन्हें भारतीय वायु सेना में हेलीकॉपटर पायलट के रूप में कमीशन मिला। 18 दिसंबर 2019 को उन्होंने फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन हासिल कर लिया।
Hindi News / Education News / Operation Sindoor से जुड़ी भारतीय सेना की ये दो महिला अधिकारी, जानिए कहां से हुई पढ़ाई, एक ने तो बचपन से देखा वायुसेना में भर्ती होने का सपना