scriptRailway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में साथ काम करने का मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स | Railway Recruitment 2025 Opportunity to work with Indian Railways apprentice program for more than thousand posts | Patrika News
शिक्षा

Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में साथ काम करने का मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

Railway: योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

भारतMar 31, 2025 / 12:42 pm

Anurag Animesh

Railway Recruitment 2025

Railway Recruitment 2025

Railway Recruitment 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 1003 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की थी। यह नियुक्तियां रायपुर मंडल के डीआरएम ऑफिस और वैगन रिपेयर शॉप में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2025 है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें। यह भर्तियां डीआरएम ऑफिस, रायपुर मंडल के लिए की जानी है।
यह खबर भी पढ़ें:- RSMSSB: राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जान लें योग्यता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी

Railway Recruitment 2025: इन पदों पर होगी भर्ती

नीचे दिए गए टेबल में रिक्त पदों की जानकारी दी गई है।
पद का नामरिक्तियां
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)185
टर्नर14
फिटर188
इलेक्ट्रीशियन199
स्टेनोग्राफर (हिंदी)08
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)13
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता निरीक्षक32
कंप्यूटर ऑपरेटर10
मशीनिस्ट12
मेकेनिक डीजल34
मेकेनिक रेफ्रिजरेशन और एसी11
ब्लैकस्मिथ02
हैमरमैन01
मेसन02
पाइपलाइन फिटर02
कारपेंटर06
पेंटर06
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक09
नीचे दिए गए टेबल में वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में रिक्त पदों की जानकारी दी गई है
पद का नामरिक्तियां
फिटर110
वेल्डर110
मशीनिस्ट15
टर्नर14
इलेक्ट्रीशियन14
कंप्यूटर ऑपरेटर04
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)01
स्टेनोग्राफर (हिंदी)01

Railway vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है। आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 03 मार्च 2025 के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। अप्रेंटिस नियमों के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Railway vacancy 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।


होम पेज पर “SECR” सेक्शन चुनें।


रायपुर डिवीजन के अंतर्गत “पर्सनल” सेक्शन में जाएं।


अप्रेंटिस भर्ती 2025-26″ नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

विज्ञापन डाउनलोड कर पढ़ें और पात्रता की जांच करें।


अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर लॉग इन कर आवेदन करें।

यह खबर भी पढ़ें:- BBA के बाद ये कोर्स करना होगा बेस्ट, लाखों में मिलती है सैलरी

Hindi News / Education News / Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में साथ काम करने का मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो