बिहार में होमगार्ड की सैलरी (Bihar Home Guard Salary)
बिहार होमगार्ड की सैलरी लेवल 3 पेय स्केल के तहत न्यूनतम 5,200 रुपये और अधिकतम 20,200 रुपये प्रति महीना है। इसके अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं। इनमें मेडिकल सहायता, मैटरनिटी लीव/भत्ता, यूनिफॉर्म आदि शामिल है। बिहार होमगार्ड के लिए अलग से कोई पेंशन या रिटायरमेंट की सुविधा नहीं है। हालांकि, सेवा के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को 10,000 रुपये का भुगतान किया जाता है और स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
राजस्थान में होमगार्ड की सैलरी (Rajasthan Home Guard Salary)
राजस्थान होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन राजस्थान होमगार्ड अंतिम मेरिट लिस्ट में किया जाता है। राजस्थान होमगार्ड की सैलरी 12,000-20,000 रुपये के बीच होती है। राजस्थान में भी होमगार्ड को सैलरी के अलावा अन्य तरह की सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें कई तरह के भत्ते और सुविधाएं दी जाती हैं। राजस्थान होमगार्ड को मेडिकल सुविधाएं, ऑन ड्यूटी टीए (ट्रैवल अलाउंस), मेस भत्ता, जोखिम भत्ता आदि दिया जाता है।
यूपी होमगार्ड सैलरी (UP Home Guard Salary)
यूपी में होमगार्ड की न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन 10वीं पास है। 10वीं पास युवा होमगार्ड की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया और भर्ती उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अधीन किया जाता है। यूपी में होमगार्ड की सैलरी 15,000 रुपये से लेकर 20,200 रुपये महीने तक होता है, जिसमें भत्ते और अन्य लाभ भी शामिल होते हैं।