scriptRajasthan Police Constable Exam Date 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जान लें एग्जाम पैटर्न | Rajasthan Police Constable Exam Date 2025 rajasthan police constable bharti 2025 Rajasthan Police Constable exam pattern | Patrika News
शिक्षा

Rajasthan Police Constable Exam Date 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जान लें एग्जाम पैटर्न

Rajasthan Police Constable Bharti: यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान पुलिस विभाग ने 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती प्रक्रिया के तहत 10,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी…

जयपुरJul 10, 2025 / 03:15 pm

Anurag Animesh

Rajasthan Police Constable Bharti

Rajasthan Police Constable Bharti(Image-Official)

Rajasthan Police Constable Exam Date 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 अब 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 19 और 20 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब नई तिथियों के अनुसार परीक्षा सितंबर में होगी। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में लगभग 5.25 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें से सामान्य ड्यूटी (GD), ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए 4.25 लाख अभ्यर्थी तथा आईटी पदों के लिए 1 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान पुलिस विभाग ने 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। भर्ती प्रक्रिया के तहत 10,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार जैसे पद शामिल हैं।

Rajasthan Police Constable Bharti: जरुरी शैक्षणिक योग्यता


इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को राजस्थान CET (12वीं स्तर) की परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी चाहिए।

Rajasthan Police Constable Exam Date 2025: परीक्षा पैटर्न और अंकन प्रणाली

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर मोड में आयोजित होगी। कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के होंगे। उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
रीजनिंग, लॉजिक और कंप्यूटर ज्ञान: 60 प्रश्न– 60 अंक
राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK): 45 प्रश्न– 45 अंक
सामान्य जागरूकता (GA): 45 प्रश्न– 45 अंक

Hindi News / Education News / Rajasthan Police Constable Exam Date 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित, जान लें एग्जाम पैटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो