आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय आधार कार्ड के जरिए अपनी डिटेल्स वेरीफाई करें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्रीधारक भी इसके लिए पात्र हैं। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क की जानकारी
सामान्य वर्ग (GEN) – 500 रुपये (CBT-1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस मिल जाएंगे)
OBC/SC/ST/महिला/दिव्यांग – 250 रुपये (CBT-1 में शामिल होने पर पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा)
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
2. “RRB ALP Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और डिटेल्स सबमिट करें।
4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
5. फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन की कॉपी सेव कर लें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत चयन 5 स्टेज में होगा। 1. CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा) 2. CBT-2 (मुख्य परीक्षा) 3. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट) 4. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 5. मेडिकल टेस्ट इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
सैलरी डिटेल्स
चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 19,900 रुपये प्रति माह मिलेगा, साथ ही रेलवे की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।