RRB Recruitment: इन पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से ट्रैफिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, विभागों में भर्तियां की जानी है। अलग-अलग पदों की बात करें तो पॉइंट मैन के 5000 से अधिक पद, सहायक ट्रैक मशीन के 799 पद, सहायक लोको शेड (डीजल) के 420 पद, सहायक ऑपरेशन इलेक्ट्रिकल के 744 पद, सहायक (TL) और (AC) के 624 पद, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के 13187 पद है। इसके अलावा भी कई पद हैं, जिसके लिए भर्तियां की जानी है।
RRB Group D Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस बंपर भर्ती में योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास दसवीं पास की डिग्री होनी चाहिए या NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र(NAC) से होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।
RRB Vacancy: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले Computer Based Test (CBT-1) में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, वो अगले चरण CBT-2 भाग लेंगे। उसके बाद इस परीक्षा में सफल छात्र डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन देंगे। जिसके बाद अंत में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।