scriptRSMSSB:10वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, राजस्थान में 50 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी पदों के भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | RSMSSB 10th pass to get a job application process started for recruitment Rajasthan 4th Class more than 50 thousand Vacancy | Patrika News
शिक्षा

RSMSSB:10वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, राजस्थान में 50 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी पदों के भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)18 से 21 सितंबर 2025 के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (OMR शीट) में से किसी भी माध्यम से आयोजित हो सकती है।

जयपुरMar 21, 2025 / 12:05 pm

Anurag Animesh

RSMSSB

RSMSSB

Rajasthan 4th Class Vacancy: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53,749 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती (RSSB Rajasthan CLASS IV Recruitment-2024) के लिए आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) शुल्क जमा करना आवश्यक है। साथ ही, आवेदन पत्र में एक महीने से अधिक पुरानी फोटो अपलोड नहीं करनी होगी और विजिबल मार्क भरना अनिवार्य है।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का समय हो रहा खत्म, जल्द ऐसे करें आवेदन

RSMSSB: पदों की संख्या में वृद्धि


पहले इस भर्ती के तहत 52,453 पद भरे जाने थे, लेकिन अब 53,749 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसमें 668 पदों की बढ़ोतरी हुई है। अब नॉन-टीएसपी श्रेणी के लिए 48,199 और टीएसपी श्रेणी के लिए 5,550 पद निर्धारित किए गए हैं।

Rajasthan Fourth Grade Recruitment: आयु सीमा और आरक्षण


इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। SC/ST/OBC/EWS (पुरुष) के लिए 5 वर्ष की छूट, SC/ST/OBC/EWS (महिला) के लिए10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिला के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ें:- India Post GDS Merit List 2025: कब जारी होगा जीडीएस 1st मेरिट लिस्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Railway 4th Class Bharti: इन तारीखों पर होगी परीक्षा


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)18 से 21 सितंबर 2025 के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (OMR शीट) में से किसी भी माध्यम से आयोजित हो सकती है। यदि परीक्षा अलग-अलग चरणों में कराई जाती है, तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

Hindi News / Education News / RSMSSB:10वीं पास के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका, राजस्थान में 50 हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी पदों के भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो