RSMSSB: पदों की संख्या में वृद्धि
पहले इस भर्ती के तहत 52,453 पद भरे जाने थे, लेकिन अब 53,749 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसमें 668 पदों की बढ़ोतरी हुई है। अब नॉन-टीएसपी श्रेणी के लिए 48,199 और टीएसपी श्रेणी के लिए 5,550 पद निर्धारित किए गए हैं।
Rajasthan Fourth Grade Recruitment: आयु सीमा और आरक्षण
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। SC/ST/OBC/EWS (पुरुष) के लिए 5 वर्ष की छूट, SC/ST/OBC/EWS (महिला) के लिए10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिला के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। इस भर्ती में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
Railway 4th Class Bharti: इन तारीखों पर होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)18 से 21 सितंबर 2025 के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (OMR शीट) में से किसी भी माध्यम से आयोजित हो सकती है। यदि परीक्षा अलग-अलग चरणों में कराई जाती है, तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।