scriptSSC GD Result 2025: इंतजार में हैं लाखों उम्मीदवार! जानें कब जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट | SSC GD Result 2025 when SSC GD result will be released ssc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

SSC GD Result 2025: इंतजार में हैं लाखों उम्मीदवार! जानें कब जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट

SSC: हर राज्य के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग अंक तय किए जाएंगे। इसके अलावा, कैटेगरी (जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि) और जेंडर (पुरुष और महिला) के अनुसार भी अलग-अलग कटऑफ अंक निर्धारित होंगे।

भारतMay 16, 2025 / 11:41 am

Anurag Animesh

SSC GD Result 2025

File Photo

Staff Selection Commission(SSC) जल्द ही जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (SSC GD) परीक्षा 2025 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। हालांकि आयोग ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि मई महीने में किसी भी दिन यह परिणाम जारी किया जा सकता है। यह परिणाम PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें राज्यवार कटऑफ और मेरिट लिस्ट शामिल होगी। यह लिस्ट यह तय करेगी कि किन अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया, जैसे कि फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन

SSC GD Result 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53,690 पदों को भरा जाएगा। ये पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), विशेष सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (राइफलमैन GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (सिपाही) में खाली हैं। इन सभी विभगों में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार में 12वीं पास के लिए प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर निकली भर्ती, जानें सभी जरुरी डिटेल्स

SSC: कैसा होगा कटऑफ सिस्टम?


हर राज्य के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग अंक तय किए जाएंगे। इसके अलावा, कैटेगरी (जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी आदि) और जेंडर (पुरुष और महिला) के अनुसार भी अलग-अलग कटऑफ अंक निर्धारित होंगे।

SSC GD Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट के लिए सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “SSC GD Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद PDF फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर या नाम खोजें।
अपने कटऑफ और कैटेगरी की जानकारी भी चेक करें।

SSC GD Result: अगला चरण क्या होगा?


लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा। इन चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट तय होगी। उसके बाद फाइनल चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

Hindi News / Education News / SSC GD Result 2025: इंतजार में हैं लाखों उम्मीदवार! जानें कब जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो