script15 जनवरी की UGC NET परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा | UGC NET Exam of 15th january postponed know the new dates | Patrika News
शिक्षा

15 जनवरी की UGC NET परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा

UGC NET Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। UGC NET Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने ये घोषणा की है कि धवार (15 जनवरी 2025) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण ये परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 10:13 am

Shambhavi Shivani

UGC NET Exam
UGC NET Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने ये घोषणा की है कि धवार (15 जनवरी 2025) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई है। 
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अपील की थी कि 14-16 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को पोंगल के कारण री-शेड्यूल किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा था, “एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। हालांकि पोंगल 14 जनवरी को है, इसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) होता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल)।”
यह भी पढ़ें

कंप्यूटर के ये 5 कोर्सेज जिन्हें करने के बाद होती है मोटी कमाई | High Paid Computer Courses

एनटीए ने जारी किया नोटिस (NTA Notice)

एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। एनटीए ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों के कारण स्थगित (UGC NET Exam Postponed) कर दी गई है। हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही एनटीए ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी। 
यह भी पढ़ें

सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चों का दाखिला, आज ही जमा करें आवेदन शुल्क

हाल ही में जारी किया था एडमिट कार्ड 

एनटीए ने हाल ही में 15 और 16 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया था। हालांकि, अब परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 16 जनवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in

85 विषयों के लिए हो रही परीक्षा

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में 85 विषयों के लिए देशभर के आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। 

Hindi News / Education News / 15 जनवरी की UGC NET परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो