घर वालों के डर से पास करने की लगाई गुहार
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों ने पास होने के लिए शिक्षकों से अलग-अलग तरीके से गुहार लगाई। किसी ने विनती की तो किसी ने इमोशनल कर देने वाली बात लिखी। ऐसे ही एक छात्र ने लिखा, “सर, मुझे पास कर दीजिए वरना मेरे घर वाले मुझे घर से भगा देंगे।” इतना ही नहीं, एक उत्तर पुस्तिका में तो परीक्षार्थी ने अपनी शादी की चिंता जाहिर करते हुए लिखा, “मेरी शादी नहीं हो रही है। कृपया मुझे पास कर दीजिए।” मेरठ के एक छात्र ने लिख दी इमोशनल करने वाली बात
मेरठ से एक कॉपी सामने आई, जिसमें 10वीं के सामाजिक विज्ञान में एक परीक्षार्थी ने कॉपी पर लिखा कि मुझे पास कर देना मैं सदैव आपके चरणों की दासी रहूंगी। इसी के साथ कॉपी में 100-200 का नोट मिला। वहीं प्रयागराज के एक केंद्र की उत्तर पुस्तिका में लिखा था, “सर जी मेरी सर्जरी हुई है। सर्जरी के तुरंत बाद परीक्षा देनी पड़ी इसलिए पढ़ाई नहीं कर सका।”
19 मार्च से शुरू है कॉपी चेकिंग
19 मार्च 2025 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है। कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। 10वीं और 12वीं की कुल 2.96 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी, जिसके लिए 134000 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा की जांच के लिए कुल 261 केंद्र बनाए गए हैं।
कब हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू हुई थी और ये परीक्षाएं 12 मार्च 2025 तक चली थीं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर करीब 54.37 लाख से अधिक स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से हाईस्कूल की परीक्षा में 27.32 लाख छात्र शामिल हुए थे और इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 27.05 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने पर आप इसे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, upmsp.edu.in या upresults.nic.in