UP DElEd Result: 2023 बैच का प्रदर्शन
डीएलएड 2023 बैच के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1,60,405 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,60,159 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 64 प्रतिशत यानी 1,02,408 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 36 प्रतिशत (57,691) फेल हो गए। 246 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, 44 का परिणाम अधूरा है और 13 का रिजल्ट रोका गया है। तीन उम्मीदवार वर्जित उपक्रमों का प्रयोग करते पकड़े गए।द्वितीय सेमेस्टर: इस परीक्षा में 22,275 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 11,209 (52%) पास हुए जबकि 10,319 (46.32%) फेल हो गए। 693 उम्मीदवार परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
द्वितीय सेमेस्टर: कुल 10,490 रेजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 6,013 (58%) पास हुए और शेष 42% उम्मीदवार पास नहीं हो सके।
कैसे देखें UP DElEd Result 2025?
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जाएं।वेबसाइट के होमपेज पर “परीक्षा” सेक्शन में जाकर “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
अपने कोर्स और सेमेस्टर का चयन करें।
रोल नंबर, नामांकन वर्ष और नामांकन संख्या भरें।
“रिजल्ट देखें” पर क्लिक करें।
परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मार्कशीट और रैंक लिस्ट को प्रिंट भी कर सकते हैं।