scriptUPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर भर्ती, मई में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन  | UPSC Recruitment 2025 for 111 System Analyst Assistant Engineer post | Patrika News
शिक्षा

UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर भर्ती, मई में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 111 पद भरे जाएंगे।

भारतApr 13, 2025 / 07:01 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Recruitment 2025
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 111 पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स 1 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

संबंधित खबरें

वैकेंसी डिटेल्स 

  • सिस्टम एनालिस्ट- 1 पद
  • डिप्टी कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव- 18 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर- 9 पद
  • जॉइंट असिस्टेंट डायरेक्टर- 13 पद
  • असिस्टेंट लेजिस्लेटिव काउंसिल- 4 पद
  • असिस्टेंट पब्लि क प्रोसिक्यूटर- 66 पद

यह भी पढ़ें

FSSAI ने 33 अधिकारी पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें योग्यता और चयन प्रक्रिया

यूपीएससी भर्ती की योग्यता 

अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। 

कहां अप्लाई करें 

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे इस विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ora/ पर केवल ऑनलाइन आवेदन करें।

यह भी पढ़ें

Bihar Home Guard Recruitment 2025: जानें फिजिकल परीक्षा में लांग जंप और गोला फेंक में किस आधार पर कितना नंबर मिलेगा

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं 
इसके बाद होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें 

अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें 

इसके बाद लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म भर लें 

सभी डॉक्यूमेंट्स जमा कर लें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें 


आवेदन शुल्क 

सभी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है। एससी/एसटी/महिलाएं और बेंचमार्क विकलांगता वाले कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है। 

Hindi News / Education News / UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर भर्ती, मई में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

ट्रेंडिंग वीडियो