scriptराजस्थान CM ने की घोषणा, AI और डेटा तकनीक से राज्य के स्कूलों में होगा ये काम, जानिए Vidya Samiksha Kendra से क्या होंगे फायदे | Vidya Samiksha Kendra Rajasthan Kya Hai inaugurated by CM Bhajan Lal Sharma | Patrika News
शिक्षा

राजस्थान CM ने की घोषणा, AI और डेटा तकनीक से राज्य के स्कूलों में होगा ये काम, जानिए Vidya Samiksha Kendra से क्या होंगे फायदे

Vidya Samiksha Kendra Rajasthan Kya Hai: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) लॉन्च किया है। स्कूल प्रशासन में सुधार, छात्र की प्रगति और राज्य भर में शिक्षा के विकास की जिम्मेदारी इस नए केंद्र की होगी।

जयपुरDec 13, 2024 / 03:44 pm

Shambhavi Shivani

Vidya Samiksha Kendra Rajasthan Kya Hai
Vidya Samiksha Kendra Rajasthan Kya Hai: अब राजस्थान के स्कूलों में छात्र की प्रगति AI टूल के मदद से ट्रैक की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) ने TCIL और ConveGenius.AI के सहयोग से स्कूली शिक्षा प्रणाली (School Education System) को बदलने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) लॉन्च किया है। स्कूल प्रशासन में सुधार, छात्र की प्रगति और राज्य भर में शिक्षा के विकास की जिम्मेदारी इस नए केंद्र की होगी। मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च ये नया केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करेगा। 

क्या है विद्या समीक्षा केंद्र? (Vidya Samiksha Kendra Kya Hai) 

इस केंद्र के जरिए 68 हजार से ज्यादा विद्यालयों में पढ़ने वाले 81 लाख विद्यार्थियों, 4 लाख शिक्षकों और सवा लाख कर्मचारियों के डेटा की निगरानी रखी जाएगी। बीते गुरुवार यानी कि 12 दिसंबर 2024 के दिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शिक्षा संकुल में नवनिर्मित Vidya Samiksha Kendra का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। जोधपुर में चल रहे रोजगार मेले के दौरान इस केंद्र का लोकार्पण किया गया। 
यह भी पढ़ें

पिता बेचते थे चाय, गरीबी के बाद नहीं मानी हार, इस तरह पहले प्रयास में हासिल की सफलता

विद्या समीक्षा केंद्र से क्या बदलेगा?

VSK छात्रों को व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करने, शिक्षकों की सहायता करने और प्रशासकों को सूचित करने जैसे कम के लिए डाटा जुटाने का काम करेगा। इसके लिए VSK एआई चैटबॉट का उपयोग करेगा। दिल्ली में राष्ट्रीय विद्या समीक्षा केंद्र के साथ एकीकृत, यह पहल शैक्षिक मानकों में सुधार लाने में कारगर साबित हो सकता है। 
यह भी पढ़ें

CBSE की टॉपर ने बताई अपनी स्ट्रैटजी, अच्छे अंक के लिए इन किताबों से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

विद्या समीक्षा केंद्र का उद्देश्य (Vidya Samiksha Kendra Objectives) 

  • राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में विकास लाना 
  • प्रत्येक छात्र, शिक्षक व स्कूल के पास सुधार लाने के लिए तकनीक की उपलब्धता हो
  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 

Hindi News / Education News / राजस्थान CM ने की घोषणा, AI और डेटा तकनीक से राज्य के स्कूलों में होगा ये काम, जानिए Vidya Samiksha Kendra से क्या होंगे फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो