Azaad Review: दिल को छू जाती है अजय देवगन, राशा और अमन की ‘आजाद’, पढ़ें मूवी रिव्यू
Azaad Movie Review: अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ रिलीज हो चुकी है। कैसी है ये फिल्म और क्यों इसे देखना चाहिए, जानें इसके मूवी रिव्यू में।
फिल्म: आजाद डायरेक्टर: अभिषेक कपूर स्टार कास्ट: अमन देवगन, राशा थडानी, अजय देवगन, डायना पैंटी और मोहित मलिक अवधि: 2 घंटे 27 मिनट कहां देखें: सिनेमाघर रेटिंग: 4 स्टार्स Azaad Movie Review: बात फिल्म की कहानी की करें तो आजाद एक घोड़े का नाम है। ये विक्रम सिंह (अजय देवगन) का घोड़ा है। विक्रम एक बागी है, जो ब्रिटिश के खिलाफ है। किसी तरह से गोविंद (अमन देवगन) भी इनमें शामिल हो जाता है, जिसकी वजह आजाद रहता है। कहानी आगे बढ़ती है और कुछ ऐसा होता है कि आजाद, गोविंद की जिम्मेदारी बन जाता है।
हालांकि जो होता है, वो काफी इमोशनल करता है। कहानी और आगे बढ़ती है और कुछ ऐसा होता कि गोविंद पर पूरे गांव का भविष्य दांव पर लग जाता है। वहीं इन सबके बीच में गोविंद, जानकी देवी (राशा) से मिलता है, जो जमींदार की बेटी है। दोनों के बीच खट्टी-मीठी बातें होती हैं। आखिर में क्या होता है, उसके लिए तुरंत टिकट बुक करके थिएटर जाइए।
साल 2025 में कुछ स्टार किड्स डेब्यू करेंगे जिसकी शुरुआत आजाद से हो गई है। फिल्म से राशा थडानी और अमन देवगन का बॉलीवुड डेब्यू है और ये डेब्यू परफेक्ट है। अभिषेक कपूर ने दोनों से अच्छी एक्टिंग करवाई है और दोनों ने ही अपने अपने हिस्से को ईमानदारी से निभाया है। जो दर्शकों तक बखूबी पहुंची है।
कैसी है एक्टिंग
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं दोनों डांस भी अच्छा करते हैं और फिल्म में दोनों के डांस मूव्स देखते ही बनते हैं। ये फिल्म सिर्फ स्टार किड्स की नहीं बल्कि इसमें अजय देवगन, मोहित मलिक, पीयूष मिश्रा और डायना पैंटी भी हैं। इन सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। एक ओर जहां अजय एक बार फिर से आंखों से अदाकारी करते दिखते हैं तो कम स्क्रीन टाइम होने के बाद भी पीयूष मिश्रा और डायना पैंटी अपनी छाप छोड़ते हैं। वहीं मोहित एक कड़क निगेटिव रोल में फबते हैं।
कैसा है डायरेक्शन
रॉक ऑन, काय पो छे, केदारनाथ जैसी फिल्में देने वाले अभिषेक कपूर ने यहां भी दिल जीता है। अभिषेक की फिल्मों की खास बात उनका कैमरा और कहानी होती है, जिसे वो एक दम देसी रखते हैं। कैमरा में कई शॉट्स इतने खूबसूरत हैं कि आपको ऐसा लगेगा कि आप उस जगह पर मौजूद हैं। वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक और म्यूजिक भी अच्छा है। फिल्म की एडिटिंग भी महीन है। कुल मिलाकर तकनीकी तौर पर भी फिल्म अव्वल है।
Hindi News / Entertainment / Azaad Review: दिल को छू जाती है अजय देवगन, राशा और अमन की ‘आजाद’, पढ़ें मूवी रिव्यू