हत्या कर ड्रम में बंद करने की धमकी
मामला अवागढ़ के एक गांव का है। यहां का व्यक्ति आगरा में पेठा कारखाने में कार्य करता है। उसके 5 बच्चे हैं। 3 बेटी और 2 बेटे। शुक्रवार रात वह घर आया तो पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। उसने विरोध किया तो दोनों ने हमला कर दिया और जान से मारने की नियत गला दबाने की कोशिश की। धमकी दी कि मेरठ की तरह तेरे भी टुकड़े करके ड्रम में फेंक देंगे।
ग्रामीणों ने महिला और प्रेमी को पकड़ा
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित के मुताबिक, बच्चों ने उसे पूरी बात बताई है। पत्नी और उसका प्रेमी बच्चों के साथ भी तीन दिन से मारपीट कर रहे थे, जिससे बच्चे भी दहशत में है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।