scriptयूपी में तोड़ी गई पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा, दो गुटों में जमकर बरसे पत्थर | Kalyan Singh's statue was vandalised in UP, two groups pelted stones | Patrika News
एटा

यूपी में तोड़ी गई पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा, दो गुटों में जमकर बरसे पत्थर

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर क्षेत्र स्थित मोहनपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी की गई।

एटाApr 15, 2025 / 09:47 pm

Prateek Pandey

kalyan singh broken statute
एटा जिले के जलेसर क्षेत्र में हुई घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया और पथराव में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला सोमवार देर रात का है जब कुछ अराजक तत्वों ने कल्याण सिंह की प्रतिमा पर पत्थर फेंककर उसे नुकसान पहुंचाया। यह प्रतिमा दो साल पहले गांववासियों के सहयोग से स्थापित की गई थी। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया। लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की।

भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान बवाल 

ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार की रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगों ने प्रतिमा पर पथराव किया। इसे लेकर लोधी और जाटव समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। दोपहर के समय, जब बातचीत के लिए दोनों पक्ष एकत्र हुए, तो अचानक कहासुनी बढ़कर पथराव में बदल गई। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक जमकर पत्थरबाज़ी हुई जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हाईअलर्ट पर प्रशासन, किए गए ये इंतजाम

जाटव समुदाय का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने उनके मोहल्ले में घुसकर पत्थरबाजी की, जिससे जवाबी कार्रवाई में छतों से भी पथराव किया गया। घटना में कई मकानों के शेड टूट गए। जलेसर पुलिस थाने में एक पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिसकर्मी मामले में पक्षपात कर रहे हैं।

पीएसी तैनात, स्थिति नियंत्रण में

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी राजकुमार सिंह, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, सीओ सदर, सीओ ट्रैफिक समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पीएसी की तैनाती भी की गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

योगी मंत्री के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन को कहे अपशब्द

कल्याण सिंह की प्रतिमा तोड़ने के आरोप में यादराम वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। डीएम और एसएसपी ने गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Hindi News / Etah / यूपी में तोड़ी गई पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा, दो गुटों में जमकर बरसे पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो