महिला ने की थी कोर्ट मैरिज
पीड़िता थाना निधौलीकलां के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी पहली शादी थाना सिकंद्राराऊ के एक गांव में हुई थी। एक साल बाद ही पति की करंट से मौत हो गई थी। इसके बाद दूसरी शादी निधौली कला क्षेत्र में रहने वाले शख्स से कोर्ट मैरिज कर ली। 2009 में पति की पहली पत्नी की मौत हो गई थी।
बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पति रिटायर्ड दरोगा है और कुछ साल पहले ही रिटायर्ड हुआ है। पति को पहली पत्नी से बेटा है, जबकि उससे कोई बच्चा नहीं है। आरोप है कि 23 जून को सौतेले बेटे ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान पति भी मौजूद था। उसने कोई भी विरोध नहीं किया। आरोप है कि पति ने कुछ साल पहले दो बार गर्भपात भी कराया है। शिकायत के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले में निधौलीकलां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यह भी पढ़ें;
हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों में खौफ का पर्याय था संदीप, STF ने एक लाख के इनामी को मुठभेड़ में मार गिराया दरोगा ने बेटे के नाम कर दी है सारी संपत्ति
पुलिस जांच में संपति का मामला सामने आया है। दरोगा ने बेटे के नाम पर संपत्ति कर दी है। इसको लेकर विवाद बताया जा रहा है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।