scriptप्रेमिका से मिलने जा रहा था प्रेमी, दूसरी मंजिल पिता ने देखा तो गोली मार कर दी हत्या, पिता गिरफ्तार | Etawah Girlfriend father shot and killed boyfriend, arrested | Patrika News
इटावा

प्रेमिका से मिलने जा रहा था प्रेमी, दूसरी मंजिल पिता ने देखा तो गोली मार कर दी हत्या, पिता गिरफ्तार

Etawah lover murder case, Girl father shoots boyfriend इटावा में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

इटावाApr 29, 2025 / 10:37 am

Narendra Awasthi

इटावा में प्रेमी की हत्या
Etawah lover murder case, Girl father shoots boyfriend इटावा में प्रेमिका से मिलने जा रहे प्रेमी को उसे समय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जब प्रेमिका के पिता ने उसे देख लिया। जिसने तत्काल गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।‌ घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। श् को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला चौबिया थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के इटावा के घर खेड़ा हेलू निवासी गीतेंद्र पाल के घर पर उसकी पत्नी का भाई लव कुश पाल (18) निवासी अजीतमल औरैया रहता था। जो गांव की ही रहने वाली लड़की से प्रेम करता था। बताते हैं।‌ पिछले दो सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की के पिता अनिल यादव को स्वीकार नहीं था सोमवार की देर रात लव कुश अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर जा रहा था। दूसरी मंजिल पर जाते समय प्रेमिका के पिता अनिल यादव ने देख लिया। उसने तत्काल लवकुश को गोली मार दी।

आरोपी गिरफ्तार

गोली की आवाज रात के सन्नाटे को चीरते हुए पूरे गांव में सुनाई पड़ी। हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।‌ पुलिस ने मौके से असलहा भी बराबर किया है। ‌

Hindi News / Etawah / प्रेमिका से मिलने जा रहा था प्रेमी, दूसरी मंजिल पिता ने देखा तो गोली मार कर दी हत्या, पिता गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो