उत्तर प्रदेश के इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला वर निवासी विकास राजपूत अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इकदिल थाना क्षेत्र की एक गांव में गया था। 20 फरवरी को प्रेमिका के घर वालों ने उसे देख लिया। लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी और कमरे में बंद कर दिया। प्रेमिका के चचेरे भाई ने फोन करके बताया कि विकास को ले जाओ। घटना की जानकारी मिलने पर विकास के घर वाले परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के साथ परिजन मौके पर पहुंचे
पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे घर वाले विकास को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 4 दिनों तक उपचार होने के बाद भी विकास की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। विकास की मौत से आक्रोशित ग्रामीण परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। जहां शव के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया। रोहित ने बताया कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उनकी मांग है कि हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हो। उन्हें न्याय चाहिए।
कई थानों की पुलिस बुलाई गई
मृतक परिजनों के प्रदर्शन और भीड़ को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स बुला ली है। एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मृतक परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी की जाएगी। तब मामला शांत हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल गए।