उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को माल्टा की राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलेरो प्रेका से मुलाकात की।
•Sep 17, 2018 / 08:40 pm•
mangal yadav
दोनों देशों के नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। जिसमें दोनों देशों के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
दोनों भारत-माल्टा के बीच पर्यटन, समुद्री सहयोग और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर हस्ताक्षर किए गए।
समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद अधिकारियों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाई।
इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के साथ उपराष्ट्रपति नायडू और माल्टा की राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलेरो प्रेका भी मौजूद रहीं।
इससे पहले माल्टा की राष्ट्रपति मैरी लुइस कोलेरो प्रेका ने वेंकैया नायडू का शानदार स्वागत किया।
इस दौरान नायडू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Hindi News / Photo Gallery / World / Europe News / photo gallery: भारत-माल्टा के बीच कई अहम समझौते